Yuzvendra Chahal Biography in hindi | Yuzvendra Chahal net worth

3

Yuzvendra Chahal Biography in hindi > यूज़वेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए शतरंज और क्रिकेट दोनों में चैंपियनशिप जीती है यूज़वेंद्र चहल भारत के स्पिनर bowler है और वह  भारत की गेंदबाजी की जान है यूज़वेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को भारत के हरियाणा राज्य के जींद में हुआ था यूज़वेंद्र चहल के पिता एडवोकेट है जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है,

युजवेंद्र चहल जीवन परिचय हिंदी Yuzvendra Chahal Biography in hindi

  • नाम    युज़वेन्द्र चहल
  • जन्म 23 जुलाई 1990 (आयु 30)
  • कद 5 फीट 6 इंच (1.68 मी॰)
  • राष्ट्रीय पक्ष भारत
  • २०११–२०१३ मुम्बई इंडियन्स
  • २०१४–वर्तमान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शर्ट नंबर ३)
  • गेंदबाजी की शैली राइट आर्म लेग ब्रेक गूगली
  • उम्र 30 बर्ष 
  • वाइफ नाम धनश्री वर्मा 
  • marrige date 22 दिसम्बर 2020 
  • आईपीएल टीम बैंगलोर 
  • कद 5 फीट 6 इंच (1.68 मी॰)

आज हम इस बायोग्राफी में Yuzvendra Chahal Biography in hindi के संघर्ष के बारे में जानेंगे

यूज़वेंद्र चहल का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के जींद में 23 जुलाई 1990 को हुआ था उनकी मां का नाम सुनीता देवी है जबकि उनके पिता के के चहल कोर्ट में एडवोकेट हैं

यूज़वेंद्र चहल फॅमिली Yuzvendra Chahal family

यूज़वेंद्र चहल अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और उनसे बड़ी उनके परिवार में उनकी दो बहने भी हैं यूज़वेंद्र चहल के छोटे होने की वजह से घर में उन्हें काफी अच्छे से रखा गया यूज़वेंद्र चहल को क्रिकेट खेलने का शौक नहीं था उनको चेस खेलने का शौक था इसके लिए उनके दोस्त ऊँचे  chase  बॉय कहकर  बुलाते थे और उन्होंने चैस में कई चैंपियनशिप भी  खेली हैं और जीती हैं,

यूज़वेंद्र चहल शिक्षा Yuzvendra Chahal study

यूज़वेंद्र चहल ने अपनी पढ़ाई देव पब्लिक स्कूल से की है और यूज़वेंद्र चहल एक बार भारत के लिए अंडर 12  चेस चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं और उन्होंने एशियन यूथ चैंपियनशिप भी भारत के लिए रीप्रजेंट की थी

यूज़वेंद्र चहल चेस करियर  Yuzvendra Chahal chase career

यूज़वेंद्र चहल को चेस खेलने का काफी शौक था और वाह चेस में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें  चेस के लिए एक बाउंसर की जरूरत थी क्योंकि चेस  को आगे बढ़ने के लिए ₹5000000 रूपए  की जरूरत थी लेकिन उनकी किस्मत खराब थी या कहेंगे सही थी कि उन्हें ₹5000000 नहीं मिल सके जिसके चलते उन्होंने चैस को छोड़ दिया

यूज़वेंद्र चहल क्रिकेट की शुरुवात Yuzvendra Chahal lifestory

यूज़वेंद्र चहल ने पैसे की कमी होने के कारण अपना सपना चेस खेलना छोड़ दिया था और उन्होंने अपना ध्यान  क्रिकेट की और लगाना चालू कर दिया था इधर उनके पिता ने भी जब यूज़वेंद्र के क्रिकेट के बारे में देखा तो उन्होंने अपने खेत में यूज़वेंद्र चहल के लिए पिच  बना दिया अब यजुवेंद्र चहल उस पिच  पर अपनी बोलिंग की प्रैक्टिस करते थे और काफी ज्यादा मेहनत करने लगे थे जिसके बाद उन्हें अंडर 14  टीम में जगह बना ली थी और बाह अंडर सिक्सटीन में अपने राज हरियाणा की ओर से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए,

यूज़वेंद्र चहल रणजी डेब्यू Yuzvendra Chahal ranji debut

यूज़वेंद्र चहल ने एक बार  बिहार ट्रॉफी में अपनी टीम हरियाणा के लिए खेलते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस किया और 34 विकेट अपने नाम किए जिसके बाद उन्हें हरियाणा की रणजी टीम में मौका मिला और उन्होंने अपना पहला रणजी में 3 नवंबर 2009 को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेला था,

यूज़वेंद्र चहल आईपीएल डेब्यू Yuzvendra Chahal ipl debut

यूज़वेंद्र चहल ने अपने हरियाणा राज्य की टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद यूज़वेंद्र चहल को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने सन 2011 में खरीद लिया लेकिन उन्हें 2011 में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला और सिर्फ एक ही मैच में उन्हें मौका दिया गया लेकिन यूज़वेंद्र चहल की किस्मत ने साथ दिया और आईपीएल की तरह होने वाली चैंपियंस लीग टी20 में उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खिलाया  गया जिसके बाद उनकी बॉलिंग में काफी निखार आया और उन्होंने शानदार बॉलिंग की छाती चौड़ी

यूज़वेंद्र चहल चैम्पियन ट्रॉफी Yuzvendra Chahal champion trophy

यूज़वेंद्र चहल को चैंपियंस लीग टी20 में मौका तो मिला लेकिन उसमें कम मैच हुए और यूज़वेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस को चैंपियन लीग फाइनल जिताने में काफी मदद की क्योंकि उन्होंने फाइनल में चेन्नई के खिलाफ बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके बाद भी उन्हें मुंबई इंडियंस में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही थी और वहां आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ 2014 तक रहे 2014 में यूज़वेंद्र को आरसीबी ने खरीदा और इसके बाद से अभी तक आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन आरसीबी के लिए शानदार रहा है,

यूज़वेंद्र चहल आईपीएल बेस्ट बोलिंग Yuzvendra Chahal bowling

यूज़वेंद्र चहल ने 2014 में आरसीबी के लिए दमदार बोलिंग की और उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए वहीं आईपीएल 2016 में यूज़वेंद्र चहल की बॉलिंग का जलवा देखने को मिला जब उन्होंने आईपीएल के सीजन में 21 विकेट अपने नाम किए और वह आईपीएल के हाईएस्ट विकेट टेकर में दूसरे नंबर पर रहे

यूज़वेंद्र चहल बेस्ट विकेट Yuzvendra Chahal best wicket

यूज़वेंद्र चहल एक ऐसे बॉलर है जिन्होंने इंडिया की तरफ से एक मैच में 6 विकेट लिए हैं यूज़वेंद्र चहल ने 1 फरवरी 2017 को एक मैच में यह कारनामा कर के दिखाया था,

यूज़वेंद्र चहल फॅमिली Yuzvendra Chahal family

यूज़वेंद्र चहल की फैमिली में यूज़वेंद्र चहल के माता-पिता और उनकी दो बड़ी बहन है यूज़वेंद्र चहल  की दोनों बहने आस्ट्रेलिया में रहती हैं जबकि यूज़वेंद्र चहल अपने माता पिता के साथ रहते हैं उनके पिता का नाम के के चहल है जबकि उनकी मां का नाम सुनीता देवी है उनके पिता एक एडवोकेट है जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं

यूज़वेंद्र चहल गर्लफ्रेंड नाम Yuzvendra Chahal girlfriend name

यूज़वेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड का नाम धनश्री वर्मा है और धनश्री वर्मा का  एक यूट्यूब चैनल है इसके साथ वाह  काफी पॉपुलर  है उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स धनश्री वर्मा का जन्म मुंबई के महाराष्ट्र में 27 जनवरी 1996 को हुआ था और उनकी उम्र अभी मात्र 24 साल है और यूज़वेंद्र चहल  ने अपनी गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा से 22 दिसंबर 2020 में शादी भी कर ली

यूज़वेंद्र चहल उम्र Yuzvendra Chahal age

यूज़वेंद्र चहल की उम्र 30 साल है उनका जन्म 1990 में हुआ था इसमें यूज़वेंद्र चहल की हाइट 5 फुट 6 इंच है और वाह  एक युवा स्पिनर गेंदबाज हैं,

यूज़वेंद्र  चहल caste Yuzvendra Chahal caste

यूज़वेंद्र चहल की जाति क्या है तो दोस्तों यूज़वेंद्र चहल की जाती चहल  है जो कि एक जट  समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं,

यूज़वेंद्र चहल स्कूल शिक्षा 

यूज़वेंद्र चहल ने अपनी पढ़ाई देव पब्लिक स्कूल से पूरी की है

यूज़वेंद्र चहल कैटेगरी Yuzvendra Chahal category

यूज़वेंद्र चहल की कैटेगरी ओबीसी है और वह ओबीसी कैटेगरी से आते हैं

यूज़वेंद्र चहल मीन्स  Yuzvendra Chahal means

चहल मींस हिंदी में क्या होता है चैन मीन हिंदी में होता है अच्छा बढ़िया चमकीला तेजानंद

यूज़वेंद्र चहल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Yuzvendra Chahal instagram followers

यूज़वेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पर 5400000 followers है जबकी वाह  326 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने अभी तक 1086 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कि हैं,

यूज़वेंद्र चहल ट्विटर फॉलोवर्स  Yuzvendra Chahal twitter followers

यूज़वेंद्र चहल के ट्विटर पर 2200000 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन दिसंबर 2011 में किया था यूज़वेंद्र चहल 214 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं

यूज़वेंद्र चहल आईपीएल टीम Yuzvendra Chahal ipl team

यूज़वेंद्र महेंद्र की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है उन्होंने 2011 से 2014 तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला है जबकि 2014 से 2020 तक बाह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ही हैं,

यूज़वेंद्र चहल नेटवर्थ Yuzvendra Chahal networth

यूज़वेंद्र चहल की नेटवर्थ ₹300000000 है और उन्हें आईपीएल से प्रतिवर्ष ₹60000000 मिलते हैं

यूज़वेंद्र चहल मेर्रिज डेट Yuzvendra Chahal marriage

यूज़वेंद्र चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा के साथ 22 दिसंबर 2020 में शादी की है इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ट्विटर पर फोटो शेयर करके की है,

यूज़वेंद्र चहल odi डेब्यू Yuzvendra Chahal odi debut

यूज़वेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हुआ है  यूज़वेंद्र चहल ने अपना ओडीआई डेब्यू  11 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना पहला  मैच में 10 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिए थे जबकि उन्हें बैटिंग करने का इस मैच में कोई मौका नहीं मिला था और यह मैच इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया था

यूज़वेंद्र चहल t20 डेब्यू  Yuzvendra Chahal t20 debut

यूज़वेंद्र चहल ने अपना T20 डेब्यू  जून 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि यह मैच  जिंबाब्वे 2 रन से जीत गई थी,

यूज़वेंद्र चहल आईपीएल डेब्यू Yuzvendra Chahal ipl debut

यूज़वेंद्र चहल ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 24 अप्रैल सन 2013 को खेला था और यूज़वेंद्र चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था और यह मैच मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीत गई थी

यूज़वेंद्र चहल विकेट स्टैट्स Yuzvendra Chahal stats

यूज़वेंद्र चहल ने अभी तक 54 वनडे खेले हैं जिनकी 53  में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है जिनमें उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं वही  उनका बेस्ट 42 रन देकर छह विकेट है 5 बार उन्होंने 2 विकेट भी वनडे में लिए हैं यूज़वेंद्र चहल ने T20 के 45 मैच की 45 इनिंग में 1053 बॉल फेंकी है जबकि 1456 रन दिए हैं उन्होंने 59 विकेट भी अपने नाम किए हैं जिसके साथ उनका बेस्ट 25 रन देकर छह विकेट है उन्होंने एक बार ही 5 विकेट लिए हैं यूज़वेंद्र चहल ने आईपीएल में अभी तक 99 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 120 विकेट अपने नाम किए हैं और एक बार  उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए थे जो कि उनका बेस्ट है,

Yuzvendra Chahal Biography in hindi के बारे में आपकी राय 

दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में यूज़वेंद्र चहल के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारी बायोग्राफी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको Yuzvendra Chahal Biography in hindi कैसी लगी

Yuzvendra Chahal biography in Hindi, Yuzvendra Chahal ka jeevan parichay, Yuzvendra Chahal life history, Yuzvendra Chahal ke achievements, Yuzvendra Chahal cricket career in Hindi