Suresh Raina Biography hindi सुरेश रैना एक भारतीय क्रिकेटर हैं और सुरेश रैना ने T20 क्रिकेट में अपने आपको साबित भी किया है सुरेश रैना 8 साल से लगातार चेन्नई सुपर किंग के साथ खेलते आए और अभी भी चेन्नई सुपर
किंग के साथ खेल रहे हैं रैना गुजरात लायंस के कप्तान रह चुके हैं जब चेन्नई सुपर किंग्स को बैन कर दिया गया था तब 2 टीम नई आई थी जिनमें एक गुजरात लायंस थी उनकी कप्तानी सुरेश रैना को दी गई थी सुरेश रैना T20 में बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Suresh Raina Biography hindi
Suresh Raina family सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर गाजियाबाद में हुआ था सुरेश रैना की मां का नाम परवेज रैना है जो हिमाचल के धर्मशाला से जबकि सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोक चंद है, जो सेना अधिकारि रह चुके है,सुरेश रैना उस कश्मीरी समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं जिसको कश्मीर से मुसलमानों ने
बाहर निकाल दिया है सुरेश रैना के 2 बहन भाई और भी हैं जिनमें 2 भाइयों में दिनेश रैना स्कूल टीचर है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम रेनू रैना है Suresh Raina की शादी प्रियंका चौदरी से हुई है और उनकी एक बेटी भी है।
सुरेश रैना को बचपन से ही क्रिकेट का शोक था और जब उनकी उम्र 14 साल थी तब से उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया सरकारी कॉलेज में भाग क्रिकेट में भाग लेने के लिए लखनऊ चले गए थे और बाद में उत्तर प्रदेश अंडर
16 टीम में सुरेश रैना को कप्तान बना दिया गया सुरेश रैना का प्रदर्शन भी अच्छा सुरेश रैना को टीम के लिए चुना 16 साल की उम्र में वह श्रीलंका के खिलाफ बहतरीन बल्लेबाज़ी की थी उनकी आगे बढ़ती गई चमक दमक के सेलेटकर्ता का धियान अपनी ओर खींचते गए सुरेश रैना को 2005 में मध्य प्रदेश की टीम के खिलाफ अपनी रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलने का मौका मिला।
Suresh Raina devu डेब्यू
Suresh Raina devu सुरेश रैना ने अपना डेब्यू मैच 29 जुलाई 2005 को खेला था जो कि श्रीलंका के खिलाफ था और 2006 में उन सुरेश रैना का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब था जिसके बाद उसने टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया सन 2008 में सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग में 4:30 करो रुपए में खरीदा।
सुरेश रैना ने अपना टेस्ट डेब्यू सन 2010 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और सन 2011 में सुरेश रैना अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया विश्व कप 2011 में सुरेश रैना का योगदान था जिसके कारण टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाई।
Suresh Raina record
Suresh Raina record सुरेश रैना टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट वनडे और टी-20 में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है सुरेश रैना ने आईपीएल में 5000 के आसपास रन बनाए हैं और वह लगातार चार सौ से ज्यादा रन बनाने वाले कई साल तक एकमात्र भारतीय हैं।
Suresh Raina विवाद
Suresh Raina विवाद सुरेश रैना ने 2012 में एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनका विवाद हुआ था उन्होंने ट्वीट में लिखा था पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद लिखा था कि काफी देर के बाद गए है लेकिन बेशर्म आखिरकार गए है इसके बाद ट्वीट डिलीट कर दिया था जब उन्होंने सफाई दी कि वह ट्विट उनके भतीजे ने किया था।
Suresh Raina सुरेश रैना एक विस्फोटक बल्लेबाज थे विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं सुरेश रैना कई बार टीम इंडिया को जब मुश्किल घड़ी में जरूरत थी तब साथ दिया है। और सुरेश रैना फील्डिंग में बहुत ही बेहतरीन थे उन्होंने टीम इंडिया में जब तक रहे अपने हरफन मोला खेल से सभी का दिल जीतते रहे सुरेश रैना और एम एस धोनी ने
लगभग साथ ही डेब्यू किया था और संन्यास की घोषणा एक साथ कि महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं सन 2020 में निजी कारणों के कारण सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेले थे जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स सेमीफइनल भी नहीं खेली।
Suresh Raina biography in Hindi, Suresh Raina ka jeevan parichay, Suresh Raina life history, Suresh Raina ke achievements, Suresh Raina cricket career in Hindi