Shubman Gill Biography in hindi > शुभमन गिल भारतीय टीम के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपना पहला डेब्यू मैच 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था शुभमन गिल ने आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 102 रन की महत्वपूर्ण की पारी खेली थी जिसके बाद टीम
इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था शुभमन गिल ने इस मैच में सात चौके लगाए थे और शुभमन गिल का स्ट्राइक रैट 108 का रहा था और शुभमन गिल इस मैच में नाबाद आए थे इस पारी के बाद
प्रयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल भारत के उभरते हुए सितारे हैं और इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के महान बेस्टमैन सुनील गावस्कर ने कहा था कि शुभमन गिल भारत के आने वाले स्टार है शुभमन गिल ने अपना आईपीएल डेब्यू 2018 में किया था और उनका प्रदर्शन आईपीएल में बेहतरीन रहा है,
Shubman Gill Biography in hindi – क्रिकेटर शुभमन गिल का जीवन परिचय
-
पूरा नाम शुभमन गिल -
बेटिंग दाएं हाथ से, ओपनर -
आयु 21 वर्ष -
पिता का नाम लखविंदर गिल -
ऊंचाई 5’9’’ फीट - ipl टीम kkr
Shubman Gill Biography in hindi
शुभमन गिल उम्र जन्म स्थान Shubman Gill birth place
बात की जाए शुभमन गिल के जन्म की तो शुभमन गिल का जन्म पंजाब में फौजीकलफा जिले में हुआ था और उनकी जन्मतिथि 8 सितंबर 1999 है शुभमन गिल की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने शिक्षा पंजाब से संपन्न की है इनके स्कूल का नाम मानव मंगल स्कूल है वह मोहाली में स्थित है
शुभमन गिल शुरुबाति करियर Shubman Gill starting career
शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर गिल है वाह किसान है शुभमन गिल को क्रिकेट खेलना उनके पिता और उनकी बहन ने सिखाया है उन्हें क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही परेशान करते थे जिसके कारण शुभमन गिल लगातार प्रैक्टिस करते थे जिससे कि है उन्हें आउट ना कर पाएं शुभमन गिल को इनके पिता ने हमेशा ठंडे दिमाग से खेलना सिखाया है शुभमन गिल को उनके पिता ने बताया कि हर गेंद पर छक्का नहीं मारा जा सकता है इसलिए डिफैंड करना सीखना जरूरी है इसके बाद शुभम गिल ने अपने करियर को ऊंचे मुकाम पर ले गए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आईपीएल और टीम इंडिया में जगह बनाई,
शुभमन गिल स्टार्टिंग करियर Shubman Gill lifestory
शुभमन गिल बहुत छोटे थे और उनकी उम्र मात्र 8 साल थी जब इनके पिता लखविंदर सिंह इन्हे लेकर मोहाली चले गए क्योंकि शुभमन गिल की शिक्षा पूरी नहीं हो पा रही थी शुभमन गिल के पापा ने वहां पर एक मकान किराए से लिया जिसके सामने एक क्रिकेट का ग्राउंड था और शुभमन गिल को पास ही के क्रिकेट इंस्टिट्यूट में दाखिला दिलवा दिया जिसके बाद शुभमन गिल ने अपना करियर स्टार्ट किया
शुभमन गिल पंजाब टीम में सिलेक्शन Shubman Gill panjab team
शुभम गिल का प्रदर्शन शुरु से ही बेहतरीन रहा और शुभमन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल को पंजाब की अंडर 16 टीम में मौका मिला इसके बाद शुभमन गिल का प्रदर्शन लगातार अच्छा जिसके बाद उन्हें पंजाब की स्टेट लेवल की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला उस टीम में हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ियों से क्रिकेट गुर सीखने को मिले,
शुभमन गिल लिस्ट ए मैच Shubman Gill list a match
शुभमन गिल का लिस्ट ए के मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और शुभमन गिल को अपना पहला मैच हरभजन सिंह जो कि भारत के महान स्पिनर रह चुके हैं उनकी कप्तानी में खेलने को मिला और इस मैच में शुभमन गिल ने मात्र 11 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब की टीम ने मुकाबला 6 विकेट से जीत गए यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी में खेला गया और दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुआ था,
शुभमन गिल फस्ट क्लास करियर Shubman Gill frist class career
शुभमन गिल ने अपने करियर की फर्स्ट क्लास मैच की शुरुआत बंगाल के खिलाफ की थी और उन्होंने अपने पहले मैच में शानदार 65 रन की पारी खेली थी शुभमन गिल का यह मैच 17 नवंबर 2017 को खेला गया था शुभमन गिल ने अभी तक फर्स्ट क्लास में मात्र दो ही मैच खेले हैं और 61 की औसत से शानदार रन बनाए हैं शुभमन गिल ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 17 नवंबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में खेला था
शुभमन गिल अंडर 19 Shubman Gill under 19 team
शुभमन गिल का लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में मिला शुभमन गिल को भारत की अंडर-19 टीम का उप कप्तान बनाया गया शुभमन गिल पर यह जिम्मेदारी काफी बड़ी थी क्योंकि वह अब एक देश की अंडर-19 टीम के उप कप्तान थे लेकिन शुभमन गिल ने यहां पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में लगातार उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए भारत ने उनकी कप्तानी में लगभग अंडर-19 के सभी मैच जीते हैं,
शुभमन गिल ने एक ऐसा कारनामा किया है जो उनसे पहले मात्र दो खिलाड़ी कर पाए हैं शुभमन गिल ने अंडर-19 में तीसरा सबसे तेज शतक मारा था और वो भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए थे इससे पहले यह कारनामा भारत के कप्तान विराट कोहली और पंथ कर चुके हैं
शुभमन गिल अवार्ड Shubman Gill award
शुभमन गिल को लगातार बीसीसीआई की ओर से 2014 15 में बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का अवार्ड भी मिल चुका है और इस अवॉर्ड के दौरान उन्हें उनके आदर्श विराट कोहली से मिलने का मौका भी मिला
शुभमन गिल उम्र Shubman Gill age
शुभम गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था और शुभम गिल की उम्र 21 साल है
शुभमन गिल इंटरनेशनल डेब्यू Shubman Gill international debut
शुभमन odi डेब्यू एंड करियर Shubman Gill odi debut
शुभमन गिल ने अपना पहला ओडीआई मैच 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में 9 रन बनाए थे जबकि 21 बालों का सामना किया था इसमें एक शानदार चौका भी लगाया था शुभमन गिल ने अभी तक अपने करियर में मात्र 3 वनडे मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्होंने 49 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 33 है
शुभमन गिल आईपीएल डेब्यू एंड करियर Shubman Gill ipl debut and career
शुभम गिल ने अपना पहला आईपीएल मैच 14 अप्रैल सन 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में 3 रन बनाए थे और 9 बोलो का सामना किया था यह मैच हैदराबाद 5 विकेट से जीती थी शुभमन गिल ने अभी तक आईपीएल के मैच 50 मैच खेले हैं जबकि उन्हें 38 मैच में बैटिंग करने का मौका मिला है जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा है,
शुभमन गिल गर्ल फ्रेंड Shubman Gill girlfriend name
शुभम गिल की उम्र मात्र अभी 21 साल है और उनकी शादी नहीं हुई है जबकि बात की जाए उनकी गर्लफ्रेंड की तो गर्लफ्रेंड का नाम किसी को नहीं पता
शुभमन गिल mobile नंबर Shubman Gill mobile number
शुभम गिल का फोन नंबर है
9090878909
शुभमन गिल फॅमिली Shubman Gill family
शुभमन गिल की फैमिली में शुभमन गिल के माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन है
शुभमन गिल इंस्टाग्राम followers Shubman Gill instagram followers
शुभमन गिल के इंस्टाग्राम पर 985000 फॉलोअर्स और बाह इंस्टाग्राम पर 208 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 170 पोस्ट शेयर की हैं
शुभमन गिल twiter followers Shubman Gill twitter
शुभमन गिल के ट्विटर पर 151000 फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर मात्र 40 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन फरवरी 2018 में किया था
Shubman Gill Biography in hindi आपकी राय जरूर दे
दोस्तों हमने इस बायोग्राफी Shubman Gill Biography in hindi में शुभमन गिल के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनके आईपीएल डेब्यू आईपीएल रन ओडीआई डेब्यू सब कुछ बताया है अगर आपको लगता है कि हमारी बायोग्राफी अच्छी है तो हमें कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Shubman Gill biography in Hindi, Shubman Gill ka jeevan parichay, Shubman Gill life history, Shubman Gill ke achievements, Shubman Gill cricket career in Hindi