Salman Khan biography in hindi | Salman Khan net worth

Salman Khan biography in hindi > salman khan का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था salman khan की मां का नाम सुशीला जो किया महाराष्ट्रीय ने salman khan के पिताजी का नाम राशिद  खान है और वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं salman khan के दो भाई भी है सोहेल खान और अरबाज खान इसके अलावा सलमान खान की दो बहने भी हैं जिनका नाम अलवीरा और अर्पिता है।

salman khan study 

सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर में ही की  है, सलमान खान ने शुरुआत पढ़ाई सिंधिया स्कूल से किया इसके बाद वह मुंबई आ गए थे,

salman khan career  

salman khan की मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होती है, salman khan की पहली फिल्म में बतौर एक्टर मैंने प्यार किया है इसके बाद में उनकी फिल्म दुनिया में काफी तारीफ हुई थी, इसके बाद उनकी  फिल्म का नाम तेरे नाम था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी  जिसकी झलक आज भी बालों के रूप में आपको देखने को मिल जाएगी इसके अलावा हम साथ साथ हैं salman khan के रोल  की काफी तारीफ की गई थी।

salman khan movie 

लेकिन salman khan को एक्शन फिल्मों में ज्यादा पसंद किया जाता है salman khan की फिल्म वांटेड दबंग 2 दबंग 3 काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी उनके साथ उनकी कॉमेडी फिल्म रेडी भी सुपरहिट रही थी इसके साथ में टाइगर टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

salman khan age 

salman khan की age  55 साल है।

salman khan ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और salman khan हमेशा पोस्ट करते रहते हैं salman khan के ट्विटर पर एक्टिव follower  की संख्या काफी ज्यादा है, सलमान खान को आप बीइंग ह्यूमन सलमान खान के नाम से सर्च करेंगे तो ट्विटर पर उनका अकाउंट मिल जाएगा सलमान खान के टोटल  फॉलोअर्स 41 million हैं और सलमान खान 24 लोगों को फॉलो करते हैं, इसके अलावा सलमान खान के ट्विटर पर पोस्ट 4229 है।

salman khan girlfrend 

salman khan बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर है जिनके पास गर्लफ्रेंड की  कोई कमी नहीं है सलमान खान आज बॉलीवुड में जिस हीरोइन से बोले  उससे वह शादी करने के लिए तैयार हो सकती है लेकिन बात करी जाए सलमान खान की गर्लफ्रेंड की तो सबसे पहले नाम आता है, ऐश्वर्या राय का ऐश्वर्या राय और salman khan का नाम बॉलीवुड में

काफी उछाला  गया है और सलमान खान उनसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली इसके अलावा दूसरा नाम उनके साथ जोड़ा गया है  वह कैटरीना कैफ  को भी salman khan काफी पसंद करते थे लेकिन दोनों का  ब्रेकअप हो गया इसके अलावा सलमान खान की और भी कई गर्लफ्रेंड है, लेकिन अभी तक सलमान खान ने शादी किसी से भी नहीं कि

Salman Khan biography in Hindi, Salman Khan ka jeevan parichay, Salman Khan life history, Salman Khan ke achievements, Salman Khan film career in Hindi

 

Leave a Comment