navdeep saini biography in hindi > नवदीप सैनी भारत के उन चुनिंदा बॉलर में से आते हैं जो 150 की रफ्तार से बोल फेंक सकते हैं नवदीप सैनी एक ऐसे परिवार से आते हैं जो बहुत गरीब था नवदीप सैनी का बचपन से ही सपना था कि अगर सपनों में जान होती है तो कुछ भी किया जा सकता है और वह गमलों को विकेट बनाकर अपनी बॉलिंग प्रैक्टिस किया करते थे नवदीप सैनी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण नवदीप सैनी को
ज्यादा प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन नवदीप सैनी अपने करियर के प्रति जागरूक थे और वाह फास्ट बॉलर बनना चाहते थे उनका बचपन से ही शौक था फास्ट बॉलर बनना क्योंकि उन्हें बेस्टमैन को आउट करना बहुत ही अच्छा लगता था और उन्होंने अपने सपनों को अपने करियर में बदला और आज बाह वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं,
navdeep saini biography in hindi नवदीप सैनी लाइफ स्टोरी हिंदी
- नाम नवदीप सैनी
- बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
- गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से मध्यम तेज गति
- 2013-2017 दिल्ली
- आईपीएल टीम 2018 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- जन्म स्थान करनाल, हरियाणा, भारत
- राष्ट्रीयता भारतीय
- उम्र 28 साल
- नेटवर्थ 71 million
नवदीप सैनी उम्र Navdeep Saini age
नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को करनाल हरियाणा में हुआ था और नवदीप सैनी की उम्र 28 साल है वाह राइट आर्म बैटिंग करते हैं और राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं,
नवदीप सैनी शुरुवाती जीवन Navdeep Saini lifrstory
नवदीप सैनी को बचपन से ही क्रिकेटर बनने का शौक था और क्रिकेटर में उनकी सीधी चॉइस थी कि मुझे फास्ट बॉलर बनना है नवदीप सैनी जब छठी क्लास में थे तब से उन्होंने क्रिकेट
खेलना स्टार्ट कर दिया था और अपनी बोलिंग को लगातार इंप्रूव कर रहे थे नवदीप सैनी अपना आइडियल ब्रेट ली और मिचेल स्टार्क को मानते हैं नवदीप सैनी का परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके लिए उन्हें पैसे नहीं मिल पाते थे और वह किसी भी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए जाने का मौका नहीं मिल रहा था लेकिन उन्होंने किसी तरह कुछ पैसे जुटाकर करनाल प्रीमियर लीग में भाग लिया उस करनाल प्रीमियर लीग में भारत के तेज गेंदबाज सुमित नरवाल जो कि उस प्रितियोगता का आयोजन कर रहे थे उन्होंने नवदीप सैनी की प्रतिभा को पहचाना और उनका दाखिला दिल्ली के एक अकादमी में करा दिया जहां से उन्हें क्रिकेट की अच्छी प्रैक्टिस मिल सके,
नवदीप सैनी रणजी ट्रॉफी Navdeep Saini ranji trophy
नवदीप सैनी की किस्मत ने जब पलटी मारी तब 2013 में रोशननारा क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे थे वहीं पर भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर भी प्रेक्टिस करने के लिए आए थे उन्होंने नवदीप सैनी की बॉलिंग देखा और उन्होंने उनको नेट प्रैक्टिस करने के लिए दिया और उन्होंने दिल्ली की रणजी टीम पर लगातार दबाव बनाया कि नवदीप सैनी को टीम में लिया जाए लेकिन नवदीप सैनी हरियाणा से आते थे इस वजह से उन्हें कुछ समय तक नहीं लिया गया लेकिन बाद में उनकी कड़ी मेहनत के कारण उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में लिया गया
नवदीप सैनी ने अपने पहले मैच में 16 ओवर में 2 विकेट लिए थे यह मैच उन्होंने 14 दिसंबर 2013 को खेला था
नवदीप सैनी ने 10 दिसंबर 2015 को अपने करियर का पहला लिस्ट ए मैच खेला और इस मैच में नवदीप सैनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ दो विकेट लिए जबकि उनकी इकोनमी मात्र 5 की थी उनका प्रदर्शन इस मैच में शानदार रहा,
नवदीप सैनी को अपना T20 डेब्यू उन्होंने 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया और उन्होंने अपना पहला मैच दिल्ली में खेला था
नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम ए सेलेक्ट किया गया जिनमें उन्होंने 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट अपने नाम किए,
नवदीप का रणजी ट्रॉफी के 2017 18 सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने इस सीजन में आठ मैचों में शानदार 34 विकेट लिए और एक नया रिकॉर्ड कायम किया इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया,
नवदीप सैनी ने बर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में विजय हजारे ट्रॉफी में 16 विकेट अपने नाम किए थे और यह सभी विकेट बड़े बड़े खिलाड़ियों के लिए थे
नवदीप सैनी इंटरनेशनल करियर एंड डेब्यू Navdeep Saini international debut and career
नवदीप सैनी ने अपना ओडीआई डेब्यू 22 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इस मैच में नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 58 विकेट देखकर 2 विकेट अपने नाम किए थे इस मैच में नवदीप सैनी ने एक वाइड बोल की थी जबकि उनकी इकोनमी 5 दशमलव 80 की रही थी,
नवदीप सैनी ने अभी तक मात्र 7 वनडे मैच खेले हैं जिनकी 7 इनिंग में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं नवदीप सैनी का बेस्ट 58 रन देकर दो विकेट है
नवदीप सैनी को चार इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है और उनका सर्वाधिक स्कोर 45 है और उन्होंने अपने करियर में नौ चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं,
नवदीप सैनी टी20 करियर एंड डेब्यू Navdeep Saini t20 debut and career
नवदीप सैनी ने अपना T20 डेब्यू 3 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इस मैच में नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे यह मैच इंडिया ने 4 विकेट से जीता था
अभी तक नवदीप सैनी ने 9 टी20 इनिंग में 13 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 17 रन देकर तीन विकेट है वहीं उन्होंने T20 की 9 मैच की दो इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 11 रन है
नवदीप सैनी आईपीएल डेब्यू एंड करियर Navdeep Saini ipl debut and career
नवदीप सैनी ने अपना आईपीएल डेब्यू 23 मार्च सन 2019 को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ किया था नवदीप सैनी को आईपीएल में 1000000 रुपए में दिल्ली ने खरीदा था और उन्होंने अपने पहले मैच में चार ओवर में 24 रन देकर कोई भी विकेट नहीं लिया था नवदीप सैनी की टीम इस मैच में सात विकेट से हार गई थी,
नवदीप सैनी ने अभी तक आईपीएल की 26 मैच खेले हैं जिनकी 26 इनिंग में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 24 रन देकर दो विकेट है और दोनों ने 26 मैच की पांच इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है जबकि उन्होंने मात्र 29 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 12 है
नवदीप सैनी आईपीएल टीम Navdeep Saini ipl team
नवदीप सैनी को दिल्ली डेयरडेविल ने सन 2017 में 1000000 रुपए में खरीदा था लेकिन नवदीप सैनी को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कभी भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें सन 2018 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने तीन करोड रुपए में खरीद लिया और उन्हें बेंगलुरु में अपने मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें 2019 में टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया
नवदीप सैनी नेटवर्थ Navdeep Saini net worth
नवदीप सैनी की नेट वर्थ 71 मिलियन है उन्हें आईपीएल से अभी तक टोटल इनकम 9 करोड़ रुपए की हुई है जबकि उन्हें आईपीएल में प्रति वर्ष ₹30000000 मिलते हैं
नवदीप सैनी फॅमिली Navdeep Saini family
नवदीप सैनी के पिता का नाम अमर जीत सैनी हैं और वह हरियाणा के गवर्नमेंट सर्विस में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां का नाम पता नहीं और वह एक हाउसवाइफ है नवदीप सैनी के भाई का नाम मनदीप सिंह सैनी है,
नवदीप सैनी वाइफ एंड गर्लफ्रेंड नाम Navdeep Saini girlfriend name
नवदीप सैनी की वाइफ का पता नहीं है क्योंकि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूजा बिजारणिया है,
नवदीप सैनी हाइट Navdeep Saini height
नवदीप सैनी की हाइट 5 फुट 10 इंच है सेंटीमीटर में उनकी आईडी 178 सेंटीमीटर है
नवदीप सैनी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Navdeep Saini instagram followers
नवदीप सैनी के इंस्टाग्राम पर 752050 फॉलोवर्स हैं और इंस्टाग्राम पर नवदीप सैनी मात्र 100 लोगों को फॉलो करते हैं नवदीप सैनी ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 189 पोस्ट शेयर किए हैं
नवदीप सैनी ट्विटर Navdeep Saini twitter followers
नवदीप सैनी के ट्विटर पर एक लाख फॉलोअर्स हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन फरवरी 2017 में किया था वह ट्विटर पर मात्र 42 लोगों को फॉलो करते हैं
navdeep saini biography in hindi पब्लिक की राय किया है
दोस्तों हमने इस navdeep saini biography in hindi के बारे में सब कुछ बताया है जैसा कि उनका करियर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स टि्वटर फॉलोअर्स उनकी फैमिली गर्लफ्रेंड अगर आपको हमारी बायोग्राफी navdeep saini biography in hindi अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Navdeep Saini biography in Hindi, Navdeep Saini ka jeevan parichay, Navdeep Saini life history, Navdeep Saini ke achievements, Navdeep Saini cricket career in Hindi