Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi > दोस्तों अगर आप एक मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20000 से कम है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन फोन जि हां दोस्तों सैमसंग में अभी हाल ही में एक ऐसा मोबाइल लांच किया है जो देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश है और उसके फीचर्स काफी अच्छे हैं दोस्तों हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M35 5G की यह मोबाइल अभी हाल ही में 19000 की रेंज में लॉन्च हुआ है
यह मोबाइल सैमसंग m34 की सफलता के बाद लांच किया गया है अगर आपने सैमसंग m34 को नहीं देखा तो आपको एक बार उस मोबाइल को देखना चाहिए उस मोबाइल में काफी बेहतरीन फीचर्स थे जिसके कारण वह मोबाइल काफी ज्यादा सक्सेस रहा और काफी ज्यादा सेलिंग होने वाले मोबाइल की लिस्ट में आया आप उस मोबाइल के रिव्यू अमेजॉन
और फ्लिपकार्ट पर भी देख सकते हैं अमेजॉन पर उसकी रेटिंग 4 पॉइंट की है वहीं फ्लिपकार्ट पर भी उसकी रेटिंग 4 पॉइंट की दी गई है तो दोस्तों उससे अच्छे फीचर्स के साथ सैमसंग में अपना सैमसंग m35 5G लांच किया है अगर आप इस मोबाइल के बारे में और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको सैमसंग m35 से संबंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
Samsung Galaxy M35 5G stylish Design
Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गई है यह मोबाइल फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2340*1080 पिक्सल रेगुलेशन के साथ आता है इस मोबाइल में गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है और सैमसंग m35 में आपको ट्रिपल रियल कैमरा भी देखने को मिलता है यह मोबाइल काफी ज्यादा स्टाइलिश है और इसमें तीन कलर आपको देखने
को मिलते हैं इस मोबाइल की डिजाइन में सैमसंग m34 के मुकाबले थोड़ा चेंज किया गया है यह एडवांस लुक के साथ आता है इसकी डिस्प्ले फुल एचडी में दी गई है जिसमें आप एचडी वीडियो भी काफी अच्छी क्वालिटी में देख सकते हैं अगर आप मूवी देखते हैं या गेम का शौक है तो आपको इस मोबाइल में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा
Samsung Galaxy M35 5G Performance
सैमसंग के m35 की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो सैमसंग का m35 काफी तगड़ा अनुभव देता है इसमें प्रोसेसर 1380 चिपसेट दिया गया है सैमसंग m35 में 8GB रैम और 256 जीबी देखने को मिलती है यह मोबाइल गेमिंग में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है इसमें पेपर कूलिंग दिया गया है जिसके कारण यह मोबाइल काफी कम गर्म होता है
क्योंकि जब गेम प्ले करते हैं तो उसमें हाई प्रोसेसर यूज़ होता है जिसके कारण मोबाइल काफी ज्यादा गर्म होते हैं और गर्मी के मौसम में परेशानी काफी बढ़ जाती है उन सबको देखते हुए इस मोबाइल को बनाया गया है इसमें आपको हीट की प्रॉब्लम ना के बराबर देखने को मिलती है
Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi (Table Format)
फीचर | विवरण |
---|---|
डिजाइन | 6.6 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, Full HD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन |
परफॉर्मेंस | एक्जीनॉस 1380 एसओसी चिपसेट, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, वेपर कूलिंग चेंबर |
कैमरा | ट्रिपल कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी, 2MP मैक्रो, 8MP अल्ट्रा वाइड; 13MP फ्रंट कैमरा |
पावर बैकअप | 6,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग, Android 14 बेस्ड OneUI 6.1 |
कीमत | 6GB+128GB: ₹19,999; 8GB+128GB: ₹21,499; 8GB+256GB: ₹24,499 |
कलर ऑप्शंस | मूनलाइट ब्लू, डेयब्रेक ब्लू, थंडर ग्रे |
कनेक्टिविटी | Dual SIM, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.3, GPS, NFC |
Samsung Galaxy M35 5G Camera Quality
अगर आप Samsung Galaxy M35 5G के कैमरा क्वालिटी की बात करते हैं तो इसमें आपको कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है इसमें फोटो और वीडियो नॉर्मल देखने को मिलता है इस मोबाइल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटप भी मिलता है इस मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है वहीं सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल को देखने को मिलता है सैमसंग के इस मोबाइल में आपको पिक्चर क्वालिटी काफी ज्यादा क्लियर देखने को मिलती है अगर आप फोटो खीचने के शौकीन है तो यह मोबाइल आपके लिए बेहतरीन हो सकता है क्योंकि इस मोबाइल में कैमरा बहुत ही ज्यादा बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है
Samsung Galaxy M35 5G Power Backup
सैमसंग m35 में आपको 25 वाट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है वहीं इसकी बैटरी 6000 माह की है यह बैटरी काफी अच्छा बैकअप देती है इसकी बैटरी 6000 mah की होने के कारण इसमें आपको ज्यादा देर तक बैकअप देखने को मिलता है इस मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 का बेस्ट वर्जन देखने को मिलता है और इसमें आप
मोबाइल में आपको डबल सिम 4G 5G एलईडी वाई-फाई ब्लूटूथ जीपीएस एनएफसी सपोर्ट भी दिए गए हैं अगर आप बैटरी से परेशान है तब भी आप यह मोबाइल खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें 6000 mah की बैटरी दी गई है 6000 mah की बैटरी काफी अच्छी बैटरी मानी जाती है क्योंकि इस बैटरी का बैकअप आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा
Samsung Galaxy M35 5G Price
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी m35 5G की कीमत की बात करें तो यह आपको तीन वेरिएंट में देखने को मिलता है इसमें सबसे छोटा मोबाइल इन्होंने 6GB ram और 128 gb स्टोरेज में बही दूसरा 8 gb रैम और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है वहीं तीसरा मोबाइल आपको 8g रैम और 256 जीबी स्टोरेज में देखने को मिलता है अगर आप इसमें
6GB वाला वेरिएंट खरीदने हैं तो यह आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 19999 रुपए के बीच देखने को मिलता है वही इसका 8GB वाला मोबाइल 21499 का मिलता है भाई अगर आप 256 जीबी स्टोरेज वाला लेते हैं तो यह आपको तकरीबन 24499 रुपए का पड़ता है अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹2000 तक का कैशबैक देखने को मिलता है अभी मोबाइल हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसके कारण इस मोबाइल पर आपको कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है
Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi final word
दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी m35 की बात की जाए तो यह मोबाइल आपको काफी अच्छी डिजाइन में देखने को मिलता है और अभी इसमें डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है यह मोबाइल m34 का नया version है इसलिए यह मोबाइल काफी अच्छा मोबाइल होने की संभावना है हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Samsung Galaxy M35 5G review in Hindi, Samsung Galaxy M35 5G features and specifications, Samsung Galaxy M35 5G camera review, Samsung Galaxy M35 5G battery performance, Samsung Galaxy M35 5G price in India, Samsung Galaxy M35 5G pros and cons