shardul thakur biography in hindi > शार्दूल ठाकुर भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो ही गए शार्दूल ठाकुर काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र में हुआ था शार्दूल ठाकुर के फादर का नाम नरेंद्र सिंह ठाकुर हैं शार्दूल ठाकुर के पापा एक नारियल का बिजनेस करते हैं शार्दुल
ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और बाह क्रिकेट पर अपना सारा ध्यान लगाते थे शार्दुल ठाकुर एक ऐसे बालक हैं लेकिन उन्होंने अपने स्कूल में एक बार छह बॉल पर छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया है,
shardul thakur biography in hindi शार्दूल ठाकुर बायोडाटा lifestory हिंदी
- नाम शार्दूल ठाकुर
- उम्र 30 साल
- जन्म 16 अक्टूबर 1991 (आयु 30 )
- बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
- भूमिका गेंदबाज
- आईपीएल टीम csk
- 2015 किंग्स इलेवन पंजाब
- 2020 आईपीएल टीम csk
शार्दूल ठाकुर शुरुवाती जीवन Shardul Thakur lifestory
शार्दुल ठाकुर की किस्मत इतनी अच्छी है कि उन्हें 10 नंबर मिला जो सचिन तेंदुलकर पहना करते थे शार्दूल ठाकुर को 10 नंबर की जर्सी मिली यह एक अद्भुत कारनामा था जिसके बाद कुछ सचिन के फैन ने इस बात का विरोध किया और उन्होंने कहा कि 10 नंबर की jershy सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही पहन सकते हैं लेकिन बीसीसीआई ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया,
शार्दूल ठाकुर उम्र Shardul Thakur age
शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था और उनकी उम्र 30 साल है
शार्दूल ठाकुर लिस्ट ए मैच Shardul Thakur list a match
शार्दूल ठाकुर ने अपने प्रथम श्रेणी के करियर की शुरुआत मध्यम गति के गेंदबाज के तौर पर की थी और उन्होंने अपने करियर का प्रथम श्रेणी का पहला मैच 12 नवंबर 2012 को राजस्थान के खिलाफ खेला था इस मैच में शार्दूल ठाकुर ने 82 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए थे और उन्हें अपने करियर में स्टार्टिंग में कुछ खास शुरुआत नहीं मिली थी
शार्दूल ठाकुर अपने ठंडे दिमाग से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं और इसी नेचर के चलते अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खरीदा था,
शार्दूल ठाकुर caste Shardul Thakur caste
शार्दुल ठाकुर की समाज राजपूत हैं और वह एक राजपूत यानी कि ठाकुर हैं जैसा कि वह सरनेम में लिखते हैं और वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं
शार्दूल ठाकुर बोलिंग स्पीड Shardul Thakur bowling speed
आधा शार्दुल ठाकुर की बॉलिंग स्पीड 148 किलोमीटर पर है
शार्दूल ठाकुर हाइट Shardul Thakur height
शार्दुल ठाकुर की हाइट 1 मीटर और 75 सेंटीमीटर है
शार्दूल ठाकुर नेटवर्थ Shardul Thakur networth
शार्दुल ठाकुर की नेटवर्क 36 करोड़ रुपए के आसपास है और उन्हें बीसीसीआई की तरफ से प्रतिवर्ष ₹1 करोड़ दिए जाते हैं
शार्दूल ठाकुर आईपीएल इनकम Shardul Thakur ipl income
शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2020 की सैलरी दो करोड़ 60 लाख रुपए हैं
शार्दूल ठाकुर इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Shardul Thakur instagram followers
शार्दुल ठाकुर के इंस्टाग्राम पर चार लाख 58 हजार followers है इंस्टाग्राम पर 130 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 160 पोस्ट शेयर की
शार्दूल ठाकुर के ट्विटर पर $200000 followers है उन्होंने ट्विटर ज्वाइन जून 2012 में किया था शार्दूल ठाकुर को ट्विटर पर 30 लोगों को फॉलो करते हैं,
शार्दूल ठाकुर आईपीएल टीम Shardul Thakur ipl team
शार्दुल ठाकुर की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग है,
शार्दूल ठाकुर फैमिली मेम्बर Shardul Thakur family
शार्दुल ठाकुर के पापा का नाम नरेंद्र ठाकुर है
शार्दूल ठाकुर गर्ल फ्रेंड नाम Shardul Thakur girlfriend name
शार्दूल ठाकुर की गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को पता नहीं है और इस बात का खुलासा शार्दूल ठाकुर ने अभी तक नहीं किया है कि उनकी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है,
शार्दूल ठाकुर इंटरनेशनल करियर एंड डेब्यू Shardul Thakur international career and debut
शार्दूल ठाकुर टेस्ट करियर एंड डेब्यू Shardul Thakur test debut and career
शार्दुल ठाकुर ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इस मैच में शार्दूल ठाकुर ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 9 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और इस मैच में शार्दूल ठाकुर ने 12 बॉल में 4 रन बनाए थे और वाह नावाद आए थे दूसरी पारी में शार्दूल ठाकुर को बॉलिंग करने का मौका ही नहीं मिला और टीम इंडिया यह मैच 10 विकेट से जीत गई थी
शार्दुल ठाकुर ने अभी तक मात्र एक टेस्ट मैच खेला है जिसकी एक इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने मात्र 2 ओवर किए हैं और 9 रन दिए हैं इस मैच में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था
शार्दुल ठाकुर odi डेब्यू Shardul Thakur odi debut and career
शार्दुल ठाकुर ने अपना ओडीआई डेब्यू 30 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच टीम इंडिया ने 168 रन से जीता था
, शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 12 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 12 इनिंग में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन देकर चार विकेट है
शार्दुल ठाकुर टी 20 करियर एंड डेब्यू Shardul Thakur t20 debut and career
शार्दुल ठाकुर ने अपना T20 डेब्यू 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था यह मैच साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था
शार्दुल ठाकुर ने 16 T20 मैच खेले हैं जिनकी 16 इनिंग में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 27 रन देकर चार विकेट है
शार्दुल ठाकुर आईपीएल डेब्यू एंड करियर Shardul Thakur ipl debut and career
शार्दुल ठाकुर ने अपना आईपीएल डेब्यू 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था और शार्दुल ठाकुर की पहली टीम किंग इलेवन पंजाब थी और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के 45 मैच की 44 इनिंग में 46 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 19 रन देकर तीन विकेट है
शार्दुल ठाकुर आईपीएल टीम Shardul Thakur ipl team
शार्दुल ठाकुर की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में मुंबई इंडियंस किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं और वह अभी चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं और उन्होंने 2 साल तक राइजिंग पुणे के लिए भी आईपीएल खेला है जब चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल से बाहर कर दिया गया था
shardul thakur biography in hindi पब्लिक की राय
दोस्तों हमने इस shardul thakur biography in hindi में शार्दुल ठाकुर के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई बायोग्राफी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि हमारे द्वारा लिखी गई shardul thakur biography in hindi आपको कैसी लगी
Shardul Thakur biography in Hindi, Shardul Thakur ka jeevan parichay, Shardul Thakur life history, Shardul Thakur ke achievements, Shardul Thakur cricket career in Hindi