ravichandran ashwin biography in hindi | ravichandran ashwin net worth

5

ravichandran ashwin biography in hindi दोस्तों रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया का एक ऐसा नाम है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए जितना अच्छा प्रदर्शन किया है शायद ही कुछ गिने-चुने बॉलर उतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं अगर अनिल कुंबले और हरभजन के बाद किसी स्पिनर की बात की जाती है तो वाह  रविचंद्रन अश्विन है रविचंद्रन अश्विन का जन्म 1986 में चेन्नई के एक छोटे से गांव में हुआ था रविचंद्रन अश्विन जिनकी उम्र 33 साल है और वह केरम बॉल के जादूगर है रविचंद्रन अश्विन आज भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलते हैं लेकिन उनका प्रदर्शन वनडे और टी-20 में भी काफी अच्छी रहा है और रविचंद्रन अश्विन ने जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए रन भी बनाए हैं और मुश्किल घड़ी में उन्होंने विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल से उभारा है,

ravichandran ashwin biography in hindi रविचंद्रन अश्विन  बायोग्राफी हिंदी

  • नाम  रविचंद्रन अश्विन
  • जन्म 17 सितम्बर 1986 (आयु 34 वर्ष 
  • टेस्ट में डेब्यू  (कैप 271) 6 नवम्बर 2011
  • वनडे डेब्यू 5 जून 2010 बनाम श्रीलंका
  • आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स 
  • वाइफ नाम प्रीति नारायण 
  • टी20 डेब्यू  12 जून 2010

रविचंद्रन अश्विन के नाम 50 टेस्ट मैच में 275 विकेट दर्ज हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है रविचंद्रन अश्विन अपनी कैरम बॉल के लिए जाने जाते हैं और वह किंग इलेवन पंजाब के लिए कैप्टन भी रह चुके हैं रविचंद्रन अश्विन अभी आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स में खेलते हैं,

रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट ऑफ दा ईयर  ravichandran ashwin क्रिकेट ऑफ दा ईयर 

रविचंद्रन अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी रह चुके हैं जिनको  क्रिकेटर ऑफ द ईयर जो कि आईसीसी की तरफ से दिया जाता है यह अवार्ड टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद पाने वाले तीसरे  खिलाड़ी बने ,

रविचंद्रन अश्विन स्टडी करियर ravichandran ashwin study 

रविचंद्रन अश्विन का जन्म चेन्नई  में 17 सितंबर 1986 को हुआ था और रविचंद्रन अश्विन की उम्र अभी 33 साल है उन्होंने अपनी पढ़ाई एसएसएन कॉलेज से की है वाह एक इंजीनियर के स्टूडेंट रह चुके हैं और उन्होंने अपनी इंजीनियर को छोड़कर क्रिकेट को चुना ओर अपना करियर बनाने की सोची और इसमें वाह सफल भी रहे  रविचंद्रन अश्विन तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन उसके लंबे रनर के कारण उन्हें बॉलिंग करने में परेशानी होती थी जिसके बाद उनकी मां चित्रा ने उन्हें सलाह दी कि आप फास्ट बॉलर की जगह स्पिन बॉलर बने,

रविचंद्रन अश्विन वाइफ नाम ravichandran ashwin wife name

रविचंद्रन अश्विन ने 13 नवंबर 2011 को अपने बचपन की दोस्त से शादी कर ली जिनका नाम प्रीति नारायण है और रविचंद्रन अश्विन को 11 जुलाई 2015 को एक पुत्री प्राप्त हुई जिसका नाम अकीदा है वहीं उनकी दूसरी बेटी का जन्म 2016 में हुआ है,

रविचंद्रन अश्विन कोच ravichandran ashwin choch

रविचंद्रन अश्विन अपनी बोलिंग में सुधार लाने के लिए तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर सुब्रमण्यम सुनील से सलाह ली जिसके बाद वह  टीम इंडिया के लिए आस्ट्रेलिया में 2013 के दौरे में बहुत सफल रहे और उन्होंने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी इसके साथ ही कुलदीप यादव चहल जैसे उभरते हुए सितारों के बाद उन्हें टीम इंडिया की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया,

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल टीम कप्तान  ravichandran ashwin ipl team captan

रविचंद्रन आश्विन दो हज़ार अट्ठारह से आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन भी रह  चुके हैं और उन्होंने अपनी टीम पंजाब को एक बार सेमीफाइनल तक पहुंचाने में भी काफी योगदान दिया था

रविचंद्रन अश्विन फुल नाम ravichandran ashwin full name

रविचंद्रन अश्विन उनका पूरा नाम है जबकि उनका नाम केवल अश्विन है रविचंद्रन उनके पिता का नाम है और उनके पिता भी एक तेज गेंदबाज रह  चुके हैं,

रविचंद्रन अश्विन डेब्यू में मैन ऑफ दा मैच ravichandran ashwin debu match

रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट डेब्यू में मैन आफ द मैच पाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं रविचंद्रन अश्विन ने कुमार संगकारा को चार मैचों में चार बार लगातार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं,

रविचंद्रन अश्विन उम्र ravichandran ashwin age

रविचंद्रन अश्विन का जन्म तमिलनाडु में 17 सितंबर 1986 को हुआ था और उनकी उम्र 2020 के हिसाब से लगभग 34 साल है

रविचंद्रन अश्विन की वाइफ का नाम प्रीति नारायण है और रविचंद्रन अश्विन और प्रीति नारायण ने सन 2011 में शादी की थी और रविचंद्रन अश्विन के दो बेटियां जिनका जन्म 2015 और 2016 में हुआ था

रविचंद्रन अश्विन माता पिता ravichandran ashwin mather father

रविचंद्रन अश्विन के पिता का नाम रविचंद्रन  है जबकि उनकी मां का नाम चित्रा है

रविचंद्रन अश्विन फैमिली ravichandran ashwin family

रविचंद्रन अश्विन की फैमिली में उनकी पत्नी प्रीति नारायण माता चित्रा अश्विन पिता रविचंद्रन और उनकी दो बेटी हैं

रविचंद्रन अश्विन भाई मुर्गन अश्विन  ravichandran ashwin murgan ashwin

रविचंद्रन अश्विन के भाई का नाम मुर्गन अश्विन है

रविचंद्रन अश्विन भाई नाम ravichandran ashwin brother vname

रविचंद्रन अश्विन और मुर्गन अश्विन दोनों भाई हैं

रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल करियर ravichandran ashwin international career and stats

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट डेब्यू ravichandran ashwin  test debut

रविचंद्रन अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू 06 नवम्बर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने  पहले मैच में 27 ओवर में 81 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे और इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक खेले गए 72  टेस्ट मैच की 134 इनिंग में 370 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 59 रन देकर सात विकेट है और रविचंद्रन अश्विन ने 72 मैच की 100 इनिंग में 2404 रन बनाए हैं रविचंद्रन अश्विन के नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं जबकि उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 124 है,

रविचंद्रन अश्विन odi डेब्यू ravichandran ashwin odi debut

रविचंद्रन अश्विन ने अपना ओडीआई डेब्यू 5 जून सन 2010 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 50 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे यह मैच श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता था इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 32 बॉल पर 38 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 111 वनडे मैच खेले हैं जिनकी 109 इनिंग में उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 25 रन देकर चार विकेट है और उन्होंने वनडे की 111 पारी में 675 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 65 है

रविचंद्रन अश्विन टी20 डेब्यू  ravichandran ashwin t20 debut

रविचंद्रन अश्विन ने अपना T20 डेब्यू जिंबाब्वे के खिलाफ 12 जून सन 2010 में किया था उन्होंने अपने पहले टी-20 मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था यह मैच इंडिया 6 विकेट से जीत गई थी रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 46 T20 मैच खेले हैं जिनकी 46 इनिंग में उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 8 रन देकर चार विकेट है और उन्होंने 46 मैच की 11 इनिंग में 123 बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 31 है,

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल डेब्यू ravichandran ashwin ipl debut 

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल डेब्यू 18 अप्रैल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था उन्हें 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक खेले गए आईपीएल के 154 मैच की 151 इनिंग में 138 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 34 रन देकर चार विकेट है और आईपीएल में उन्होंने 154 मैच की 58 इनिंग में 412 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 45 है,

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन भी रह  चुके हैं और वह  दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं सबसे ज्यादा सफल बाह चेन्नई सुपर किंग के लिए हुए  हैं धोनी की कप्तानी में उनकी गेंदबाजी सबसे अच्छी रही है,

रविचंद्रन अश्विन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स ravichandran ashwin instagram followers

रविचंद्रन अश्विन के इंस्टाग्राम पर 2400000 फॉलोअर्स हैं और वह 179 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं रविचंद्रन अश्विन के इंस्टाग्राम पर 546 पोस्ट शेयर की है

रविचंद्रन अश्विन ट्विटर फोलोवर ravichandran ashwin twitter followers

रविचंद्रन अश्विन के ट्विटर पर 10 मिलीयन फॉलोअर्स हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन 2011 में किया था रविचंद्रन अश्विन 290 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं

रविचंद्रन अश्विन नेटवर्थ ravichandran ashwin  networth

रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ  110 करोड़ रुपए है

ravichandran ashwin biography in hindi आपकी राय जरूर दे 

दोस्तों हमने इस बायोग्राफी हमने  रविचंद्रन अश्विन की उम्र से  फैमिली मेंबर्स इंस्टाग्राम टि्वटर फॉलोअर्स उनके आईपीएल का करियर  टेस्ट करियर सब के बारे में बात की है अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी गलत है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Ravichandran Ashwin biography in Hindi, Ravichandran Ashwin ka jeevan parichay, Ravichandran Ashwin life history, Ravichandran Ashwin ke achievements, Ravichandran Ashwin cricket career in Hindi